मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के तहत 121 जोड़े विवाह बंधन में बंधे

सांसद, मंत्री एवं जिलाधिकारी ने शिरकत कर जोड़ों को दिया आशीर्वाद


जौनपुर : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शनिवार को 121 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।जिले के कई विकास खंडों से लोगों ने इस सामूहिक विवाह में हिस्सा लिया।


जिले के करंजा कला में खुटहन, शाहगंज, करंजा कला, सुईथा कला, सोंधी व धर्मापुर ब्लाक से विवाह करने के लिए जोड़े उपस्थित हुए, हजारों की संख्या में लोगों ने शिरकत कर माहौल को खुशगवार बना दिया। जौनपुर जिले के जिलाधिकारी व राज्यमंत्री गिरीशचंद्र यादव एवं सांसद केपी सिंह भी जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए वहाँ पर उपस्थित हुए तथा लोगों को इस तरह के कार्यक्रम में शामिल होने तथा बढ़ावा देने की अपील की। खुटहन ब्लाक से कपिलदेव खरवार व वशिष्ठ खरवार ने प्रबंधन में सराहनीय भूमिका निभाई।


इस अवसर पर कार्यकर्ताओं के साथ साथ सभी ब्लाकों के खंड विकास अधिकारी भी वैवाहिक समारोह में उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट