ट्रेलर बोलरो की जोरदार टक्कर में 4 की मौत

प्रयागराज (मऊआइमा)

शादी समारोह में सम्लित होकर घर वापस  लौटे समय हुआ हादसा I ट्रेलर में जोरदार टक्कर से चार लोगों की मौके पर हुई मौत I मऊआइमा थाना क्षेत्र के रामफल इनायरी चौकी के पास में रात लगभग 12 बजे की घटना I रिस्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर जा रहे थे I जिला सुल्तानपुर के रहने वाले बताया जा रहा हैं I अन्य घायलो का इलाज जिला हॉस्पिटल में चल रहा है I

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट