प्रदर्शन कर रहे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज

प्रयागराज 12 फरवरी l समाजवादीपार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मा. अखिलेश यादव जी को लखनऊ हवाई अड्डे पर रोके जाने के बाद सपा नेता एवं सांसद मा. धर्मेन्द्र यादव के नेतृत्व स्थानीय बालसान चौराहे पर स्थित गाँधी जी की प्रतिमा पर धरना दे रहे सपा के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं पर जबरन बर्बरता पूर्ण ढंग से लाठी चार्ज करने की घटना अंग्रेजी हुकूमत के जनरल ड्रायर की याद दिलाती है l लोकतांत्रिक तरीके से अपनी आवाज उठाने वालो पर पुलिस की ओर से यह करवाई घोर अमानवीय और राजनैतिक इतिहास में काला दिन के रूप में जानी जायगी l सपा एवं बसपा गठबंधन से घबराए हुए भाजपाई पुलिस के सहारे दमनकारी रवैया अपना रहे हैं l पुलिस के लाठी चार्ज में सांसद मा. धर्मेन्द्र यादव सहित कई अन्य नेता एवं पदाधिकारियों को चोट आई है और विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है l 

सपा के जिला प्रवक्ता दान बहादुर सिंह मधुर ने बयान में कहा कि इस तरह की घटना के बाद यह साफ जाहिर होता है कि प्रदेश की योगी सरकार पूरी तरह से तानाशाही रवैये पर उतारू है l श्री मधुर ने कहा है कि सपा के लोग संघर्ष में कभी पीछे नहीं हटते हैं l लोकतान्त्रिक तरीके से संघर्ष में विश्वाश करते हैं l

दान बहादुर मधुर प्रवक्ता सपा इलाहाबाद

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट