कन्नौज: अखिलेश को प्रयागराज छात्रसंघ के कार्यक्रम में जाने से रोकने पर भड़के सपाई
- Hindi Samaachar
- Feb 12, 2019
- 509 views
कन्नौज। आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को प्रयागराज छात्रसंघ के कार्यक्रम मे जाने से रोकने के विरोध मे निवर्तमान जिलाध्यक्ष मुन्ना दरोगा की अगुआई मे समाजवादी पार्टी के नेताओ और कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध प्रदर्शन धरने के माध्यम से तहसील कन्नौज मे किया इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने उग्र हमला बोलते हुये देश प्रदेश की सरकार को लोकतंत्र की हत्या करने वाली फासीवादी सरकार बताते हुए कहा आज जिस तरह प्रदेश की योगी सरकार ने अखिलेश यादव को रोका उससे तो यही प्रतीत होता है कि प्रदेश के मुखिया डर गये है युवा छात्र राजनीति को आगे बढ़ाने की जगह उसे कुचलने का काम करने की कोशिश कर रहे है.
लेकिन वे भी जान ले हम समाजवादी लोग संघर्षो में जीने वाले लोग है यदि प्रदेश सरकार ने फिर इस प्रकार से समाजवाद और लोकतंत्र की हत्या करने की कोशिश की तो समाजवादी लोग सरकार की ईट से ईट बजा देंगे। इस मौके पर राज्यपाल से समन्धित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी कन्नौज को सौपा गया इस मौके पर सदर पूर्व विधायक कल्याण सिंह दोहरे पूर्व चैयरमैन हाजी रईस कैश खाँ संजय दुबे ब्लॉक प्रमुख नीलू यादव संजू कटियार इंद्रेश यादव, क्रान्ति यादव (हीरो भइया) अभिनेता,अमित मिश्रा सत्येंद्र यादव बिल्लू दुबे कौसर खाँ मो आलम अन्नपूर्णा राजपूत वीरपाल सभासद अनुराग मिश्रा सभासद नावेद सभासद राजेश पाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर