
मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ एवं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी का कुंभ मेला भ्रमड़
- Hindi Samaachar
- Feb 13, 2019
- 254 views
कुम्भ/प्रयागराज/आज दिनांक 13 फरवरी 2019 को उ.प्र. के मा० मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, मा० राज्य सभा सदस्य एवं भा.ज.पा. के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा० श्री अमित शाह जी के साथ निम्नानुसार प्रयागराज एवं कुम्भ मेला भ्रमण करेंगे। पूर्वान्ह 11 बजे मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा बमरौली एयरपोर्ट पर मा० राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी का स्वागत किया जायेगा। तदुपरान्त मा० द्वय डी.पी.एस. हेलीपैड अरैल पर हेलीकॉप्टर से पधारेंगे जहॉ से कार द्वारा संगम नोज आयेंगे। लगभग 11ः45 बजे संगम नोज पर स्नान, पूजन के उपरान्त लगभग 12ः15 बजे से एक बजे के मध्य अक्षयवट, सरस्वती कूप एवं हनुमान जी का दर्शन-पूजन प्रस्तावित है।
वे लगभग 01ः15 बजे से 02ः30 बजे तक पूज्य स्वामी अवधेशानन्द गिरि जी के आश्रम में रहेंगे। तदुपरान्त लगभग 04ः50 बजे तक सेक्टर-16 स्थित विभिन्न अखाड़ों में पूज्य संतों के यहॉ जायेंगे। लगभग 05ः15 बजे तक डी.पी.एस. हेलीपैड, अरैल पर वापस आकर वहॉ से बमरौली एयरपोर्ट आयेंगे। एयरपोर्ट से मा० राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी सायं 05ः45 बजे वायुयान से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे तथा सायं 05ः50 बजे मा० मुख्यमंत्री जी लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
उक्त कार्यक्रम में केवल संगम नोज स्थित कार्यक्रम का मीडिया कवरेज निर्धारित दूरी से किया जा सकता है। संगम नोज सम्बन्धी कवरेज के लिए विशेष पास निर्गत किये गये हैं जिसे कवरेज स्थल तक साथ लाना अनिवार्य है।
रिपोर्टर