
एक मांग पूरी न हुई तो शौहर ने दिया तीन तलाक, फिर चाकू से किए कई वार
- Hindi Samaachar
- Feb 14, 2019
- 301 views
यूपी के कन्नौज जिले में तालग्राम कस्बे के मोहल्ला जेरकिला में दहेज में बाइक न मिलने पर 10 फरवरी (रविवार) को शौहर ने बीवी को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। आरोप है कि बुधवार सुबह 10 बजे के करीब मां के घर बैठी बीवी पर शौहर ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घायल महिला की बहन ने बहनोई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कस्बे की रबीना बेगम बीवी नवीद ने जेरकिला मोहल्ले के बहन के शौहर मोहम्मद सलमान पुत्र इरशाद के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है। रबीना बेगम ने बताया कि बहन करिश्मा (20) पुत्री अशफाक का निकाह सितंबर 2018 में मोहम्मद सलमान के साथ हुआ था।
तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया
दहेज में सलमान बाइक की मांग कर रहे थे। इसे देने में असमर्थता जताने पर मारपीट-कर उत्पीड़न करने लगे। कई बार समझाने का प्रयास किया लेकिन नहीं माने। रविवार को मोहम्मद सलमान ने बीवी करिश्मा को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया।
बुधवार सुबह बहन मां के साथ घर में बैठी थी। तभी सलमान चाकू लेकर आया। उसने हमला कर दिया। इससे करिश्मा घायल हो गई। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो सलमान जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। महिला सिपाही ने सीएचसी तालग्राम में करिश्मा का इलाज कराया।
प्रभारी निरीक्षक राजा दिनेश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मोहम्मद सलमान के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। तीन तलाक देने की बात भी सामने आई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
रिपोर्टर