भागवत कथा में मनाया कृष्ण जन्मोत्सव

कन्नौज | सावा कस्बा स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित भागवत कथा के चौथे दिन कथा वाचक पंडित अनुजदास महाराज ने कहा कि धन को अच्छे कार्यों में लगाना चाहिए। 

कथा के दौरान भक्त प्रहलाद, हरियाणा कश्यप कथा, बामन अवतार, समुद्र मंथन प्रसंग सुनाया गया। कथा में पाल वाले हनुमान मंदिर के महंत रामबालक दास भी उपस्थित थे। चंद्रवंश की कथा सुनाई गई, जिसमें कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। वासुदेव द्वारा बाल कृष्ण के स्वरूप को कथा स्थल पर लाया गया। कथा में कस्बे सहित कन्नौज, सुखवाड़ा, चिकसी, शंभूपुरा, चित्तौड़गढ़, सामरी, सावा की ढाणी आदि गांवों से श्रद्धालु पहुंचे। शुक्रवार को कथा स्थल पर गिरिराज पूजन, छप्पन भोग आयोजन होगा। कथा प्रतिदिन दोपहर एक बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित हो रही है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट