
भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारियों ने मां भारती के शहीद जवानों को वीरोचित श्रद्धाजंलि
- Hindi Samaachar
- Feb 15, 2019
- 292 views
प्रयागराज/कोरांव ।भारतीय किसान यूनियन (भानु)के युवा मंडल अध्यक्ष इलाहाबाद अनिल कुमार मौर्य के नेतृत्व में कोरांव तहसील के प्रांगण पर भारत मां के सपूत शहीद हुए जवानों के लिए शोक सभा किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष सदस्य जिला पंचायत ललन सिंह पटेल उपस्थित थे जिसमें मुख्य अतिथि सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शहीद हुए जवानों के लिए 3 मिनट का मौन धारण किया गया और प्रदेश उपाध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को जानकारी दिया की जो हमारा कार्यक्रम धरना प्रदर्शन का था अब हमारा धरना प्रदर्शन मंगलवार के दिन कोरांव तहसील के प्रांगण पर होगा इसी दौरान युवा उपाध्यक्ष प्रयागराज अनिल कुमार मौर्य ने प्रदेश उपाध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भारत मां के शहीद जवानों के लिए शत शत नमन करते हुए कहा कि जो 8 फरवरी को हम लोगों ने ज्ञापन दिया था समस्याओं का समाधान न होने पर आज धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा गया था लेकिन आज शोक सभा कर के कार्यक्रम को समाप्त किया जा रहा है आज पूरा देश मातम से छाया हुआ है मैं शासन को अवगत कराना चाहता हूं कि अगर सभी क्रय केंद्र नहीं चालू कराए जाते तो एवं सरकारी समितियों पर जो किसानों का धान क्रय किया गया है उसका भुगतान नहीं कराया गया तो प्रदेश उपाध्यक्ष के निर्देशानुसार मंगलवार को कोराव तहसील के प्रांगण पर विशाल आंदोलन किया जाएगा जिसमें प्रमुख रूप से महिला संगठन मंत्री मैना देवी, युवा ब्लॉक अध्यक्ष कोरांव रामजनक मौर्य, युवा तहसील उपाध्यक्ष जय कुमार, युवा ब्लॉक अध्यक्ष मेजा रविंद्र कुमार जैसल, एससी प्रकोष्ठ के विधानसभा अध्यक्ष मंगला प्रसाद कोल, ग्राम अध्यक्ष अतरौला शंभूनाथ शुक्ला, ग्राम अध्यक्ष समलीपुर हरिशंकर द्विवेदी, ग्राम उपाध्यक्ष सैम्हा अरुण कुमार सिंह, राजेश पान्डेय, पूर्व प्रधान भलुहा सन्तपाल, पूर्व प्रधान चाँदी प्रेम शंकर कुशवाहा, विद्या रमन सिंह, राजेश तिवारी, कलावती देवी, राजमणि पटेल, जगदीश, हरिप्रसाद पाल, भारत चौहान आदि सैकड़ों से ज्यादा लोगों ने भारत मां के शहीद हुए सपूतों के लिए शोक सभा में उपस्थित थे ।
रिपोर्टर