पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला फूंक कर 44 सर के बदले 444 सर लाने की सपाईयों ने की मांग

प्रयागराज 15 फरवरी समाजवादी पार्टी ने सुभाष चौराहे पर जम्मु कशमीर के पुलवामा मे आतंकवादीयों द्वारा शहीद कीये गए 44 सी०आर०पी०एफ०जवानो को श्रद्धान्जली अर्पित करते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला जला कर विरोध दर्ज कराया।अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव तारिक़ खान के नेत्रित्व मे सुभाष चौराहे पर सपाईयों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद आतंकवाद मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए 44जाँबाज़ सी आर पी एफ जवानो के बदले 444 सर काट लाने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग की।तारिक ने कहा अब बहुत हो गया।अब तो प्रधानमंत्री मोदी को पाकिस्तान को कड़ा सबक़ सिखाना चाहिये उन्होने कहा बहुत खा ली बिरयानी अब सीधे पाकिस्तान को सबक़ सिखाया जाए नही तो आने वाला कल और भयानक त्रासदि लेकर आ सकता है।पुतला दहन में महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी,नदीम अली सचिव व सेक्टर प्रभारी,छात्र सभा के नगर अध्यक्षआक़िब जावेद खान,फरहान सिद्दीक़ी,गुड्डू खान,मुज़म्मिल खान,रेहान खान,रज़िउल्लाह,अरशे आलम,फक़रे आलम,अबरार अहमद,मो०आरिफ,मो०शाहरुख,अमन प्रताप सिंह,हमीद सलमानी आदि मौजूद रहे।

वहीं अल्पसंख्यक सभा के ज़िलाध्यक्ष मो० इसराइल ने पुलवामा मे शहीद जवानों को खेराजे अक़िदत पेश करते हुए पाकिस्तान को कायर की संज्ञा से नवाज़ते हुए घोर निन्दा की ।अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष ने अपने बयान मे भारत देश के 56 इन्च के सीने वाले प्रधानमंत्री पर सवालीया निशान लगाते हुए कहा की पुलवामा मे घटित घटना पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और नरेन्द्र मोदी के बीच साँठ गाँठ का परिणाम है।चूनाव के नज़दीक आते ही यह घटना होना संदेह के घेरे मे है।अगर निष्पक्ष जाँच हो तो यह बात ज़रुर उजागर हो सकती है।समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन ने कैम्प कार्यालय पर शोक सभा आयोजित कर पुलवामा मे शहीद हुए 44 जवानों को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धान्जली अर्पित की कहा यह घटना अब तक की सबसे बड़ी घटना है और इतने बड़े पैमाने पर सी आर पी एफ जवानों का सामूहिक नरसंहार हुआ।कहा हमारे देश के प्रधानमंत्री सिर्फ घटना पर दूख जताने से काम नहीं चलेगा अब आप को कठोर क़दम उठाना होगा कायरों की मानिन्द खामोश बैठ कर हम कब तक अपने देश के प्रहरीयों का खून बहता हुआ देखेंगे ।कब तक हमारे बहनों की मांग के सिन्दूर मिटाए जाएंगे कब तक हमारे नौनिहालों से उन्के बाप का साया छिनता रहेगा,कब तक हमारी बहनों के कलाईयाँ राखी बन्धवाने से वन्चित होती रहेंगी।आखिर कब तक माँए अपने नौजवान बेटे की लाश पर विलाप करती रहेंगी इन्का जवाब आप को देना होगा।शोक प्रकट करने वालों मे योगेश चन्द्र यादव,महावीर यादव,इसरार अन्जुम,रवीन्द्र यादव,मो०गौस,विक्रम पटेल,दान बहादुर सिंह मधुर,सै०मो०अस्करी,सबीहा मोहानी,मो०इसराइल,किताब अली,अब्दुल समद,शाहिद प्रधान,आक़िब जावेद,गिरजा शंकर यादव,एस पी श्रीवास्तव,तारिक़ खान,मुशीर अहमद,यथांश केसरवानी,अब्दुल्ला तेहामी,अक्कुन अन्सारी आदि शामिल थे। 


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट