शहीद जवानों को दी गई सलामी

थरवई/प्रयागराज क्षेत्र के पड़िला ग्रुप आफ सेंटर सीआरपीएफ मे पुलवामा जम्मू मे सीआरपीएफ काफिले पर आत्मघाती हमले मे शहीद जवानों को सीआरपीएफ के अधिकारी व जवानों ने सलामी दी। सभी जवानों की आंखों मे पाकिस्तान के इस क्रुर्रता आत्मघाती हमले मे शहीद जवानों का बदला लेने के लिये काफी आक्रोशीत आंखों मे झलक देखने को मिला।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट