
कायराना हरकत बर्दाश्त नही :-धीरेंद्र
- Hindi Samaachar
- Feb 16, 2019
- 214 views
प्रयागराज सोरांव, शिवगढ़ चौराहे पर बीजेपी उपाध्यक्ष धीरेंद्र केशरवानी के नेतृत्व में पाकिस्तान का पुतला फुका गया और जुलूस निकालकर लोगो ने पाकिस्तान मुर्दाबाद नारे लगाए लोगो ने इस पाकिस्तानी की कायराना हरकत से पूरा देश गुस्से में है ।और सरकार से मांग रहे है कि इसका मुहतोड़ जवाब देने की बात कह रहे हैं। वही धीरेंद्र केशरवानी ने कहा सैनिको की शहादत बर्बाद नही जाएगी आतंकवाद के लिए पाकिस्तान का खात्मा जरूरी हो गया है ।हमे लोकतंत्र के दायरे में रखकर हमारे हाथ बाँध दिये जाते है ।कार्यक्रम में विनयभारती, सुरेश मौर्य, विजय पटेल,रंजीत केशरवानी, राजकुमार, विनोद,चन्द्रभान, राममिलन, रमेश, हिमांशु, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
वीरेंद्र कुमार बिन्दु
रिपोर्टर