
पुलवामा शहीदो को श्रद्धांजलि निकाला कैंडल मार्च
- Hindi Samaachar
- Feb 19, 2019
- 239 views
प्रयागराज थरवई, देश के शहीदों को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला पूरे देश में चल रहा है।लोगो मे पाकिस्तान के प्रति गुस्सा देखने को मिल रहा है । इस्माइलगंज बाजार में महेश यादव के नेतृत्व में शहीदो को श्रद्धांजलि देने के साथ कैंडल मार्च भी निकाला गया। जिसमें लोगो ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और तिरंगा फहराया गया। महेश यादव ने कहा पाकिस्तान के इस कायरतापूर्ण हमले से देश गुस्से में है और जल्द ही इसका बदला लेने की मांग कर रहे है। कैंडल मार्च में सोनू यादव,दीपचंद पासी,मो0 कैफ, कायनात,दिलीप बबलू गप्पू,लाडे, आदि मौजूद रहे।
वीरेन्द्र कुमार बिन्दु
रिपोर्टर