गाजियाबाद स्थानांतरण पर अपर पुलिस अधीक्षक गोस्वामी को दी गयी भावभीनी विदाई

नवागंतुक विनोद कुमार का किया गया स्वागत

कन्नौज। पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी के स्थानांतरण उपरांत औपचारिक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक के साथ कार्यरत रहे पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने भावुक होते हुए उनके सेवाकाल के संस्मरण याद दिलाये उपस्थित पुलिस अधीक्षकअमरेंद्र प्रसाद सिंह ने अपर पुलिस अधीक्षक श्री गोस्वामी द्वारा उनके साथ किए गए कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए बताया कि श्री गोस्वामी नेे प्रत्येक सम विषम परिस्थिति में जनपद की पुलिस का स्वयं नेतृत्व करते हुए उसके आत्मविश्वास को कायम रखा तथा विभिन्न त्योहारों,चुनाव व कानून व्यवस्था की संवेदनशील स्थितियों में स्वयं नेतृत्व करते हुए बुद्धिमानी से शांति व्यवस्था कायम रखी।

इस अवसर पर नव आगंतुक अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार  की भी पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशंसा करते हुए बताया गया कि  विनोद कुमार आजमगढ़ जैसे बड़े व संवेदनशील जिले के काफी लंबे समय तक अपर पुलिस अधीक्षक रहे हैं,जहां पर उन्होंने अपनी कार्य दक्षता का लोहा मनवाया।उन्होंने अपेक्षा की कि जनपद कन्नौज में भी उनके द्वारा कानून व्यवस्था, शांति व्यवस्था व अपराध के मोर्चों पर सफलतापूर्वक पर्यवेक्षण करते हुए जनपद की पुलिस का नेतृत्व किया जाएगा।स्थानांतरित अपर पुलिस अधीक्षक श्री गोस्वामी के स्वर्णिम भविष्य की कामना सभाकक्ष में मौजूद तमाम व्यापारी बंधुओं ने भी की तथा उनको एक कुशल प्रशासक बताया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ, क्षेत्राधिकारी सदर सहित कार्यालय के सभी शाखा प्रभारी व कर्मचारी मौजूद रहे सभा का संचालन प्रतिसार निरीक्षक कन्नौज द्वारा कुशलता पूर्वक किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट