बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मोदी का सपना - कन्हैया लाल

प्रयागराज ।। सरस्वती ज्ञान मन्दिर नेवादा बर्दनी में वार्षिकोत्सव के अवसर पर भा ज पा जिलाध्यक्ष गंगापार श्री कन्हैयालाल पाण्डेय जी नेे सम्बोधित किया,उन्होने कहा कि दहेज प्रथा को हर हाल में खत्म करना है,मोदी जी नेे बेटी बचाओ बेटी पढाओ का नारा दिया,जिसे हम आप को पूरा करना है,बच्चे ही देश का भविष्य हैं ,इनकी उज्ज्वल भविष्य की जिम्मेदारी हम सब की है ,इस अवसर पर ,युवा नेता उमेश तिवारी  ने कहा दहेज प्रथा हम सब के लिए अभिशाप है ।इसको मिटाने के लिए सब के सहयोग की जरूरत है ।कार्यक्रम में शिवम मिश्रा शिवाजी,गुड्डू राजा,मनोज तिवारी,विनय उपाध्याय,शिव बहादुर आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट