छुटी हुई देशी, विदेशी मदिरा और भांग दुकानों की हुई नीलामी

कन्नौज। शनिवार  को प्रदेश में देशी,विदेशी,बियर व भांग  की छूटी दुकानों का आवंटन ई-लाटरी प्रक्रिया द्वारा किया गया। जनपद कन्नौज में जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार व लाइसेंस प्राधिकारी की अध्यक्षता में पुलिस अधिक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह एवम आबकारी आयुक्त द्वारा नामित ऑब्जर्वर-सहायक आबकारी आयुक्त शंकर कुमार,शासन द्वारा नामित आब्जर्वर एस पी सिंह, जिला आबकारी अधिकारी कृष्ण मोहन गोस्वामी व समस्त आबकारी निरीक्षको की उपस्थिति में देसी मदिरा की 13 ,विदेशी मदिरा की 19,बियर-26, एक मॉडल शाप,व भांग की 13, कुल- 72 दुकानों का आवंटन वर्ष 2019-20 के लिए ई-लाटरी द्वारा किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट