छोटे काश्तकारों में लेखपाल के प्रति रोष व्याप्त

जौनपुर ।जौनपुर जनपद के अहमदपुर ग्राम के लेखपाल जगन्नाथ गौतम द्वारा छोटे काश्तकारों से धन उगाही की लालच में 35 लोगों के फार्म को आज तक किसी विभाग को सुपुर्द नहीं किया गया जिसके कारण गांव के छोटे काश्तकारों में रोष व्याप्त है प्राप्त समाचारों के अनुसार अहमदपुर ग्राम सभा के संपूर्ण छोटे किसानों का जहां प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत फार्म ही नहीं भरा गया , वहीं दूसरी तरफ जिन काश्तकारों का फार्म लिया भी गया उन्हें भी आज तक कृषि विभाग को जमा नहीं किया गया। किसानों द्वारा पूछे जाने पर लेखपाल द्वारा कहा जाता है कि यह मेरा मोबाइल नंबर नहीं है और जब कभी वह कहीं मिल भी जाते हैं तो कहते हैं कि फॉर्म अभी जमा ही नहीं हो रहा है। प्रधानमंत्री कोष में पैसा खत्म हो चुका है, तथा कभी-कभी तो यह  सूचना फैलाई जाती है कि जिसके पास 2 हेक्टेयर के ऊपर जमीन है उन्हीं को ये लाभ मिलना है । इसकी शिकायत एसडीएम सदर के यहां भी की जा चुकी है पर किसानों को इससे कोई लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है ,जिस कारण अहमदपुर के छोटे किसान परेशान है तथा आंदोलन की स्थिति में है।     जिन 35 लाभार्थियों के फार्म को लेखपाल द्वारा नहीं  भरा गया है उनके नाम राजकुमार यादव पुत्र श्री काशीनाथ यादव, अमरीश कुमार यादव पुत्र श्री काशीराम यादव, विजय कुमार मौर्या पुत्र श्री सुरेश मौर्या ,गणेश मोरया पुत्र मदन मौर्या ,हरिहर पुत्र श्री धनेश्वर, मोटी मोरया पुत्र रामनरेश मौर्या, विजय कुमार मौर्या पुत्र सुरेश मौर्या ,नीरज कुमार यादव पुत्र स्वर्गीय सियाराम यादव तथा अन्य तमाम लाभार्थी जैसे रामाश्रय यादव पुत्र हजारी यादव, अनिरुद्ध यादव पुत्र श्री श्री यादव, रामकिशुन यादव सुपुत्र स्वर्गीय राम राज यादव, ओमकार यादव पुत्र श्री राम निहोर यादव श्री राम सिंगार सुपुत्र श्री स्वर्गीय जयदेव शुक्ला ,रामबाबू सुपुत्र स्वर्गीय जयदेव शुक्ला ,दलसिंह शुक्ला पुत्र स्वर्गीय जय देव शुक्ला, राजदेव मौर्य सुपुत्र स्वर्गीय परसोत्तम आदि लोग शामिल हैं।

लोगों में लेखपाल की लापरवाही को लेकर रोष व्याप्त है तथा इस विभागीय गैरजिम्मेदाराना रवैये के लिये लोग सरकार से कानूनी कार्यवाही की अपेक्षा करते हैं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट