सीबीएसई के एक हजार छात्र देंगे परीक्षा

कन्नौज। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा शनिवार से शुरू होकर चार अप्रैल तक चलेगी। परीक्षा केंद्रों पर तैयारियां कर ली गई हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य भगवान सिंह ने बताया कि उनके विद्यालय में सुभाष एकेडमी छिबरामऊ, आशा पब्लिक स्कूल सलेमपुर, जेपी एजूकेशन गुरसहायगंज, एलएस इंटर पब्लिक स्कूल किसई जगदीशपुर के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के करीब 356 छात्र परीक्षा देंगे।

सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी के प्रधानाचार्य अचिंतो आरके पॉल ने बताया कि विद्यालय में जवाहर नवोदय विद्यालय अनौगी, जेपीएस, कैप्टन डीपीएस के करीब 332 छात्र परीक्षा देंगे। जेपीएस के प्रधानाचार्य संजय शुक्ला ने बताया कि विद्यालय में कन्नौज पब्लिक स्कूल, कानपुर पब्लिक स्कूल, सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी, अभिनव मॉडल विद्यालय व सौरिख के एक सीबीएसई विद्यालय के छात्रों का सेंटर बनाया गया है। करीब 400 छात्र हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा देंगे। सीबीएसई ने निर्देश जारी किए हैं कि छात्र परीक्षा केंद्र पर सुबह नौ से दस बजे के बीच पहुंचें। इसके बाद पहुंचने वाले छात्र को प्रवेश नहीं मिलेगा। छात्र यूनिफार्म में व स्कूल पहचान पत्र लेकर आएं। प्रवेश पत्र पर छात्र व अभिभावक के हस्ताक्षर होने चाहिए।

सीबीएसई के एक हजार छात्र आज से देंगे परीक्षा जेपीएस, सेंट जेवियर्स, जवाहर नवोदय विद्यालय को बनाया गया परीक्षा केंद्र शनिवार से शुरू हो रही परीक्षा चार अप्रैल तक चलेगी

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट