
होली से पहले एक लाख किसानों को मिलेगी सम्मान निधि की पहली किस्त
- Hindi Samaachar
- Mar 06, 2019
- 301 views
कन्नौज ।। प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना में छूटे किसानों के खाते में होली से पहले धनराशि भेजने की कवायद चल रही है। कृषि विभाग ने तीनों तहसीलों से सत्यापन कराकर करीब 1 लाख 81 हजार किसानों का डाटा फीड करा दिया है। इनमें से एक लाख पैंसठ हजार किसानों का डाटा प्रधानमंत्री पोर्टल पर भेज दिया गया है। दूसरे चरण में करीब एक लाख किसानों को लाभ मिलने की उम्मीद है। जिला प्रशासन चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले दायरे में आने वाले किसानों के खाते में धनराशि भेजने का प्रयास कर रहा है।
योजना के तहत किसानों को एक वर्ष में दो-दो हजार की तीन किस्तों में छह हजार रुपये दिए जाएंगे। तीनों तहसीलों से करीब 78 हजार किसानों का डाटा प्रधानमंत्री पोर्टल पर भेजा गया था। केंद्र सरकार ने फिल्टर लगाकर 65087 किसानों को पात्र माना। इनके खातों में करीब एक सप्ताह पहले धनराशि भेजी जा चुकी है। दूसरे चरण के लिए भी प्रधानमंत्री पोर्टल पर डाटा भेज दिया गया है। जिला कृषि अधिकारी राममिलन सिंह परिहार का कहना है कि होली से पहले किसानों के खातों में धनराशि पहुंच जाएगी। शेष छूटे किसानों के रजिस्ट्रेशन व फीडिंग का कार्य चल रहा है। आचार संहिता लागू होने से पहले स्कीम के दायरे में आने वाले किसानों को लाभ दिलाए जाने का प्रयास चल रहा है।
रिपोर्टर