शिक्षा विभाग में लिपिक के पद पर मिली शहीद की पत्नी को नौकरी
- Hindi Samaachar
- Mar 07, 2019
- 313 views
पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद प्रदीप सिंह की पत्नी नीरज देवी को शिक्षा विभाग में लिपिक के पद पर नौकरी मिली है। उनकी पहली तैनाती जनपद कन्नौज में बीएसए कार्यालय में होगी। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को शहीद प्रदीप सिंह की पत्नी नीरज को लखनऊ में ज्वाइनिंग लेटर सौंपा।
ग्राम पंचायत सुखसेनपुर के अजान गांव निवासी प्रदीप सिंह 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। सरकार ने मृतक आश्रित में परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का भरोसा दिया था। इसी के तहत शहीद की पत्नी नीरज को कन्नौज में शिक्षा विभाग में लिपिक के पद पर नियुक्ति मिली है। उन्हें पहली तैनाती जनपद कन्नौज में जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय में दी गई है। शहीद की पत्नी नीरज देवी को बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नियुक्ति पत्र सौंपा। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी सहित उसकी दोनों पुत्रियां मौजूद रहीं।
रात में लखनऊ से लौटने पर नीरज देवी ने बताया कि इस नियुक्ति से काफी राहत मिलेगी। वह अपनी पुत्रियों की बेहतर परवरिश कर सकेंगी। वह चाहती थीं कि उन्हें कानपुर या कन्नौज में तैनाती मिले। सरकार ने उनकी समस्याओं का ध्यान रखा। इसके लिए उन्होंने आभार व्यक्त किया।
शहीद की पत्नी नीरज को नौकरी दिलाने में जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने भी पसीना बहाया। सोमवार को महाशिवरात्रि का अवकाश होने के बाद भी उन्होंने अपने कार्यालय में एसडीएम से लेकर लेखपाल, नोटरी अधिकारी व कई अन्य विभागों के अफसरों को तलब कर लिया। शहीद की पत्नी नीरज के नौकरी से जुड़े कागजातों को तैयार कराने के लिए सभी विभाग एक पांव पर खड़े रहे। डीएम के प्रयासों से सभी कागजात दो घंटे में तैयार कर आनन फानन में लखनऊ भेजे गए। डीएम ने बताया कि वीर नारी नीरज को कन्नौज में बेसिक शिक्षा विभाग में लिपिक के पद पर नियुक्ति दी गई है। यदि वह कानपुर में तबादला कराना चाहेंगी तो इस पर भी गंभीरता से विचार किया जाएगा।
रिपोर्टर