अनियंत्रित ट्रक गड्ढे में पलटी बाल बाल बचे ड्राईवर व खलासी

अर्जुन शर्मा....

जौनपुर । मीरगंज स्थानीय थाना क्षेत्र के बभनियाव मोलनापुर गांव की नहर पुलिया के पास रिफाइन तेल से लदी ट्रक अचानक अनियंत्रित हो जाने से गड्ढे में जा गिरी और पलट गई संयोग ही अच्छा था बगल से गगुजर रहे बाइक सवार राहगीर बाल बाल बच गए। खलाशी को हल्की चोट आई जबकि ट्रक चालक कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहा। 

  बताते है कि गुरुवार को 1 बजे दिन मछलीशहर से रिफाइन तेल व अन्य सामान लादकर यूपी 71 टी 6739 ट्रक जंघई बाजार जा रहा था। वह जैसे ही मोलनापुर नहर के समीप पहुचा था कि सामने जंघई की तरफ से आ रही ट्रक को पास देने के चक्कर मे चालक ट्रक को पटरी पर उतार लिया। जिससे असंतुलित होकर ट्रक सड़क के बगल लगभग 10 फीट गहरे खाई में जा गिरी।मौका भापकर चालक चंद्रभान उर्फ (संजय कुमार) निवासी मुगराबादशाहपुर कूद गया। खलासी मंगरु को हल्की चोट लगी। लोगो का कहना था कि संयोग ही अच्छा था नही तो अप्रिय घटना से इनकार नही किया जा सकता था । सड़क कम चौड़ी होने और वर्षा में पटरी की मिट्टी कट जाने से आये दिन दुर्घटनाये हो रही है। क्षेत्रीय जनता ने लोक निर्माण विभाग से शीघ्र ही इस ओर ध्यान देने की मांग की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट