आचार संहिता के नियमो का उलंघन करनेवालो की खैर नहीं

खीरी में बारात मालिक और ओर्केस्ट्रा के प्रबंधक पर किया गया कार्यवाई

प्रयागराज : 10 मार्च को चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता को लागू किया गया है । पुलिस ने चुनाव आयोग का उलंघन करनेवालो पर कारवाई के लिए कमर कस लिया है । खीरी पुलिस ने बारात मालिक और ऑर्केस्ट्रा संचालक पर कार्यवाई किया है

  बतादे की चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता का को लागू किया है। लेकिन लोगो द्वारा आचार संहिता का उलंघन किया जा रहा है जिसके कारण खीरी पुलिस ने कार्यवाई मोहिम का सुरूआत किया है । बुधवार को वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के निर्देश के अनुसार यमुनापार के पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी मेजा महोदय के पर्यवेक्षण में खीरी के थानाध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय ने रात को आर्केस्टा का बिना अनुमती के बहरेचा ग्राम में बारात लाया गया था । आरकेस्ट्रा का आयोजन कर अधिक साउंड में गाना बजाकर कर आचार संहिता के नियमो का उलंघन किया  जा रहा था । जिसके कारण बारात के मालिक कमलाशंकर भर्तियां और राशि म्यूजिकल ऑर्केस्ट्रा प्रबंधक पर मु.अ.स. 58/2019 धारा 291 भादवी खीरी थाना में  दर्ज कर आवश्यक कार्यवाई किया जा रहा है । बिना अनुमती का डीजे साउंड न बजाये जिसके कारण हमें कार्यवाई करना पड़े ।आचार संहिता के नियमो का उलंघन न करे । नियमो का उलंघन करनेवालो पर सख्त कार्यवाई किया जायेगा । 

          - खीरी थानाध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट