
पिकप की टक्कर से युवक की मौत
- Hindi Samaachar
- Mar 18, 2019
- 244 views
प्रयागराज ।। थरवई थाना क्षेत्र के हेतापटटी बजार मे सोमवार की अपरान्ह तीन बजे बाइक व पिकप की टक्कर मे बाईक सवार रोशन लाल 18वर्ष पुत्र झगड़ू प्रसाद निवासी हेतापटटी की मौके पर मौत सूचना पाकर पहुची थरवई पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमाटॅम हेतु भेजा गया रोशन लाल इण्टर का छात्र है तीन भाइयो मे दूसरे नं का है पिता किसान है स्थानीय लोगो की मदद से पिकप मय चालक को पकड़ थरवई पुलिस को सौप दिया है
रिपोर्टर