बलिया विधायक का तंज, बोले- रोज कराती हैं फेशियल, 60 की उम्र में बाल काले
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Mar 19, 2019
- 683 views
बलिया : लोकसभा चुनाव 2019 के पहले बलिया के भाजपा विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने मायावती पर तंज कसा है। बसपा सुप्रीमो मायावती के चौकीदार वाले बयान पर भाजपा विधायक ने पलटवार किया है।
बलिया के विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती पीएम मोदी को शौकीन कह रही हैं। मायावती तो रोज फेशियल कराती हैं। साथ ही अपने सफेद बालों को काला कराती हैं। जो खुद फेशियल करातीं हैं वो हमारे प्रधानमंत्री मोदी को क्या शौकीन कहेंगी।
स्वच्छ कपड़े पहनना कोई शौकीन काम नहीं हैं। सुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि 60 साल की उम्र में भी मायावती खुद को जवान साबित करना चाहती हैं। यह मायावती का बनावटी शौक है। बता दें कि मायावती ने अपने बयान में कहा था कि देश के शौकीन प्रधानमंत्री पहले खुद को चायवाला और अब चौकीदार कह कर जनता को बेवकूफ बना रहे हैं।
स्वच्छ कपड़े पहनना कोई शौकीन काम नहीं हैं। सुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि 60 साल की उम्र में भी मायावती खुद को जवान साबित करना चाहती हैं। यह मायावती का बनावटी शौक है। बता दें कि मायावती ने अपने बयान में कहा था कि देश के शौकीन प्रधानमंत्री पहले खुद को चायवाला और अब चौकीदार कह कर जनता को बेवकूफ बना रहे हैं।
रिपोर्टर