
बाइकों की टक्कर से एक युवक की मौके पर हुई मौत व आधा दर्जन हुए घायल
- Hindi Samaachar
- Mar 21, 2019
- 279 views
प्रयागराज ।। सोरांव थाना क्षेत्र के सोरांव - कल्याणपुर मार्ग पर सिकराना गांव के पास तेज रफ्तार से आ रही बाइक से आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो जाने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जहां आधा दर्जन युवक बुरी तरह घायल हो गए सूचना पर पहुंची सोरांव पुलिस लोगों की मदद से उपचार के लिए घायलों को सीएचसी सोरांव ले जाया गया जानकारी के अनुसार उक्त थाना क्षेत्र के सोरांव कल्याणपुर मार्ग के सिकराना मोहल्ला के पास कल्याणपुर की ओर से चार लोग एक बाइक पर सवार होकर आ रहे थे वही 3 लोग एक बाइक पर सवार कल्याणपुर की ओर जा रहे थे बता दें कि जैसे ही दोनों बाइक सिकरान के पास पहुंची कि दोनों में जबरदस्त टक्कर हो जाने जाने के कारण चार युवक वाले बैठे बाइक में से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जहां मृतक की शिनाख्त करने पर पता चला कि अनुराग उर्फ गोलू यादव पुत्र राम सिंह 18 वर्ष निवासी बसावन पुर हरख पुर थाना मऊआइमा के रूप में हुई होलगढ़ के समसपुर अपने मामा धनंजय यादव के यहां जा रहे थे जबकि घायल हुए तीनों युवक को सीएससी सोरांव ले जाया गया जहां एक युवक अमित कुमार पुत्र हरि प्रसाद निवासी रावत पुर जेठवारा को उपचार हेतु भर्ती किया गया वहीं शेष दो युवकों में अनुज यादव पुत्र अज्ञात निवासी रावतपुर जेठवारा शुभम विश्वकर्मा पुत्र अज्ञात निवासी रावत जेठवारा की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया जबकि कल्याणपुर की ओर जा रहे तीनों घायलों को भी गंभीर हालत देखकर उन्हें भी रेफर कर दिया गया जहां तीन बैठे बाइक वालों की कोई जानकारी नहीं मिल सकी सूत्रों की मानें तो इतनी बड़ी दर्दनाक घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही मैं फोर्स सहित पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों के परिजन को सूचित करते हुए ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस अपनी औपचारिकता पूरी करते हुए शव को पीएम के लिए भेज दिया गया वहीं घायलों को सीएससी सोरांव उपचार के लिए भेजा गया जहां डॉक्टर द्वारा एक घायल को भर्ती कर शेष घायलों को रेफर कर दिया गया जबकि घायलों के परिजनों को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर अपने-अपने घर के लोगों के उपचार करवाने के लिए परेशान रहे वहीं मृतक के परिजन द्वारा रो-रोकर कोहराम मचा रहा।
रिपोर्टर