
बारा थाना क्षेत्र के डाँडो-डिहवा के बीच पुलिया के पास बाइक सवार तीन लुटेरों ने की बाईक सवार से छिनैती
- Hindi Samaachar
- Mar 26, 2019
- 192 views
प्रयागराज ।। नारीबारी चौकी क्षेत्र के जरखोरी गांव निवासी सुरेश मिश्रा (बबलू)पुत्र स्व0 कौशलेश मिश्रा की पल्सर बाइक मोबाईल एवं 10 हजार नगदी बाईक सवार लुटेरो ने छीन लिए एवं लूट का विरोध करने पर लुटेरो ने बाईक सवार को मारा-पीटा भी ! किसी प्रकार परिजनो को जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचकर उन्हें नारीबारी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया! घटना की जानकारी मिलने के बाद बारा थाना प्रभारी जयप्रकाश साही, चौकी इंचार्ज जारी राकेश राय मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जानकारी लेने के बाद आश्वासन दिए अपराधी जल्द गिरफ्तार किये जाएगे।
रिपोर्टर