
ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत
- Hindi Samaachar
- Mar 26, 2019
- 461 views
जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के फतेहगढ़ उसरौली प्राथमिक विद्यालय के पीछे हुआ बड़ा हादसा। बंटी मिश्रा बिजेथुआ महावीरन दर्शन करने के लिए परिवार सहित बाइक से जा रहे थे कि घर से 300 मीटर की दूरी पर एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई। ट्रैक्टर मिट्टी लेकर लखरैया राकेश यादव की ईट भट्टे पर लेकर जा रहा था। घटना करीब 8:30 बजे की है ।बंटी मिश्रा सुबह घर से परिवार वालों के साथ बाइक से बिजेथुआ के लिए जा रहे थे। बंटी मिश्रा उसरौली गांव का निवासी है। पट्टी नरेंद्रपुर में पान की गुमटी में पान बेच कर अपने परिवार वालों का जीवन यापन करता था।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों मे आक्रोश था। गांव वालों ने ट्रैक्टर को आग के हवाले करना चाहा लेकिन लोगों के समझाने बुझाने के बाद पीछे हट गए।
गाड़ी संख्या यु पी 62 बीबी 4 745 जो मिट्टी लेकर राकेश यादव के ईट भट्टे पर जा रहा था। घटनास्थल पर काफी देर तक लोगों की भीड़ जमी रही। बंटी मिश्रा आर्थिक रूप से बहुत गरीब था उसके दो छोटे छोटे बच्चे भी हैं।
रिपोर्टर