बिजली का तार टूट कर गिरा एक बड़ा हादसा टला

थरवई/प्रयागराज क्षेत्र के थरवई बाजार मे शाम 6:40 मिनट पर जब बिजली सप्लाई आई तो खंभे  मे लगा बिजली का तार टूट कर नीचे गिर गया। बाजार मे कुछ दिनों से नाली बनाने का काम चल रहा है। उस नाली मे लोहे का सारिया लगा कर नाली के बिम नुमा बनाया गया है। उस सारिये मे बीम की ढंलाई होनी है। बिजली का तार उसी लोहे की सारिया पर गिरा तो उसमें से चिंगारी निकलने लगी। यह देख वहाँ पर खडे लोग और बाजार मे सब्जी विक्रेता भागने लगे। अगर बाजार के लोग ने सही समय पर बिजली विभाग को सूचना देकर बिजली सप्लाई को बंद ना कराया होता। तो नाली मे लगे सारिया के माध्यम से बिजली फैलने का डर था। लोग बिजली के तार के चपेट मे आ सकते थे।

बिजली सप्लाई बंद हो जाने से थरवई बाजार और बगल के गांव अंधकार मे डूब गया।

थरवई बाजार के लोगों का कहना है। कि जिस स्थान से बिजली का तार टूट कर गिरा उस स्थान पर कई बार तार टूट कर गिर चूका है। बिजली विभाग नये तार ना लगा कर उस पुराने तार को जोड़ देता है। बाजार मे लगे खंभे मे जितने भी तार लगे है। वह सब पुराने और जर्जर हो गये है। जिससे तार टूटने का भय हमेशा बना रहता है। बिजली विभाग अगर पुराने जर्जर तार को नही बदलता है। तो किसी दिन बिजली का तार टूट जाने पर कोई उसके चपेट मे आ सकता है। तभी बिजली विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों की आंखें खुलेगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट