ट्रक और बाइक की भिड़ंत में युवक की मौत,कोहराम

प्रयागराज/कोरांव, नगर पंचायत कोरांव में आज शाम को 7 बजे ट्रक और बाइक के भिड़ंत में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जब कि दूसरा ब्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया घायल ब्यक्ति को 108 एम्बुलेंस से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोरांव ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों की देख रेख में इलाज चल रहा है ।

    बताते चले कि बिरहा करपिया निवासी रमाकांत और रामबाबू बाइक से किसी काम से कोरांव आ रहे थे जैसे ही लेडियारी रोड तिराहे पर पहुँचे ही थे कि सामने से आ रही ट्रक से जोरदार भिड़ंत हुआ जिससे बाइक सवार रमाकांत की घटना स्थल पर ही काल के गाल में समा गया वही दूसरा ब्यक्ति रामबाबू गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय लोगो ने 100 पुलिस को सूचना दिया गया जिसके मदद से एम्बुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोरांव ले जाया गया जहाँ पर डॉक्टर ने रमाकांत (25) को मृत घोषित कर दिया और घायल रामबाबू (22)का इलाज चल रहा है,यह घटना जब परिजनों को मालूम हुआ कोहराम मच गया रोते विलखते हुए अस्पताल पहुचे,मृतक की पत्नी अर्चना देवी व माता अमरावती का रो रो कर हाल बेहाल है,मृतक रमाकांत तीन भाइयों में सबसे बड़ा था समाचार लिखे जाने तक ट्रक ड्राइवर गाड़ी लेकर घटना स्थल से भागने में सफल रहा ।


ज्ञानेश्वर तिवारी (एडवोकेट)


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट