
फर्जी रजिस्टरी करने वाले भूमाफिया को भेजा जेल
- Hindi Samaachar
- Mar 30, 2019
- 341 views
प्रयागराज ।। सोरांव थाने के शान्तिपुरम सेक्टर ए की एक महिला से मलाक हर में भू माफियो ने फर्जी तरीके से जमीन बेच कर लाखों रुपये हड़प लिए जिस पर महिला मिथलेश कुमारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले से अवगत करवाया था जिसपर सोरांव पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए मोहम्मद तोकिफ़,रुदापुर सहित आशीष कुमार, अमरदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस को सफलता तब मिली जब तोकिफ़ निवासी रुदापुर अजय नरायण संडीला प्रतापगढ़ तेलियरगंज पेट्रोल पंप के पास पकड़ा और गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया ।पुलिस टीम में इंस्पेक्टर सोनेन्द्र यादव एवं बृजभान यादव,विवेक सिंह परिहार, शामिल रहे ।
रिपोर्टर