
दो शराब तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 31, 2019
- 508 views
भिवंडी। स्कूटर द्वारा अवैध देसी दारू की तस्करी करने वाले दो युवक संतोष पाटिल 40 व आशीष माली19 को नारपोली पुलिस ने जाल बिछाकर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार काल्हेर पाइप लाइन रोड से होकर जय माता दी कंपाउंड में जाने वाले रोड से स्कूटर पर प्लास्टिक के बैग में अवैध देसी दारू भर कर दो युवक बिक्री के लिए काल्हेर ले जा रहे थे। जिसकी जानकारी मुख्बिर द्वारा नारपोली पुलिस मिली थी ।जानकारी मिलते ही नरपोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मालोजी शिंदे ने पुलिस नाइक एम बी केसकर को कार्रवाई करने के लिए आदेश दिया। जिसके अनुसार केसकर ने पुलिस दल के साथ काल्हेर पाइप लाइन पर जाल बिछाकर स्कूटर से अवैध देसी दारू ले जा रहे संतोष व आशीष को गिरफ्तार कर लिया है । नरपोली पुलिस ने गिरफ्तार उक्त दोनों आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया, जिन्हें न्यायालय ने पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है
रिपोर्टर