
डीजल चोरी मामले में और तीन तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 01, 2019
- 525 views
भिवंडी ।। भिवंडी तालुुका से जाने वाले भारत पेट्रोलियम कंपनी के मुंबई - मनमाड डीजल ,पेट्रोल पाइपलाइन को ओवली गांव की सीमांतर्गत पंजाब होटल के पास छेद कर के
टैंकर द्वारा चोरी करने का प्रयत्न २३ मार्च की रात में तस्करों ने किया था।परंतु पेट्रोलियम कंपनी के अधिकारियों ने सतर्कता बरतते हुए नारपोली पुलिस की सहायता से डीजल चोरी को पकडा।उक्त छापामारी में पुुलिस ने जनार्दन देवराम सदावर्ते (२५ निवासी .शिवडी ) नामक डीजल तस्कर को रंगेहाथ पकड़कर गिरफ्तार कर लिया था।और पुलिस ने घटनास्थल से १४ लाख ४० हजार रुपये का ८ हजार लीटर डीजल भरा टैंकर व १० हजार रुपये का सामान जब्त कर आगे की जांच वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मालोजी शिंदे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक रविंद्र वाणी ने गहन जांच करके उक्त डीजल चोर गॅंग के अन्य तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है।जिसमें गोपाल नारायण ब्राम्हणलाल (४२ चेंबूर ) ,मोहम्मद कादिर मो इतबारी खान ( ३५ निवासी .शिवडी ) व प्रमोदकुमार रमापत उपाध्याय (३५ निवासी . नवी मुंबई ) नामक तीनों गिरफ्तार तस्करों का समावेश है।उक्त सभी डीजल तस्करों को ४ अप्रैल तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश न्ययायाल ने दिया है। बतादें कि भिवंडी में तीन वर्ष पूर्व पाईपलाईन फोडकर डीजल चोरी करने का प्रयत्न किया गया था। परंतु पुलिस जांच सुस्त चलने के कारण आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका था परंतु पुन: इसी प्रकार की घटना घटित होने के बाद पुलिस यंत्रणा हडबडा कर जागी और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफल हुुई। बहुत जल्द उक्त डीजल कांड के बड़े तस्कर को गििरफ्ता कर लिया जाएगा इस प्रकार की जानकारी जांच अधिकारी पुलिस निरीक्षक रविंद्र वाणी ने दी है ।
रिपोर्टर