
पुलिस द्वारा दक्ष नागरिक की पिटाई । विडियो हुआ वायरल।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 03, 2019
- 445 views
भिवंडी में पुलिस की दबंगगिरी
संवाददाता, भिवंडी ।समाज की अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा ‘दक्ष नागरिक बने और पुलिस का सहकार्य करें ’ इस प्रकार के संदेश का फलक प्रत्येक पुलिस स्टेशन के दर्शनी भाग पर लगाकर नागरिकों में जनजागृती की जा रही है।परंतु भिवंडी शहर पुलिस को खबर देने वाले दक्ष नागरिक को जमकर पिटाई करने की घटना प्रकाश में आई है ।जिसकारण इस घटना के बाद नागरिकों द्वारा आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है और पुुलिस के जनजागृती बाबत प्रश्न चिन्ह निर्माण हुआ है। विशेष रूप से इस घटने का वीडिओ एक जागरूक नागरिक ने मोबाईल कैमरे में कैद कर लिया है और उस वीडीओ क्लिप को वायरल कर दिया इस प्रकार का अन्यायकारक प्रकरण प्रकाश में आया है।उक्त घटना भिवंडी शहर के घूंगटनगर क्षेत्र में घटित हुई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार विशाल गुप्ता ( २४ )नामक दक्ष नागरिक को पुलिस द्वारा जमकर पिटाई करने के कारण उनके हाथ का बोट फ्रॅक्चर हुआ है।घूंगटनगर क्षेत्र में कुछ तृतीय पंथी व क्षेत्र के युवकों के दरम्यान मामूली कारणवश विवाद हुआ था।इसी विवाद के रुपांतर मारपीट न हो इसके लिए विशाल गुप्ता द्क्ष नागरिक ने उक्त घटना की जानकारी शहर पुलिस स्टेशन को भ्रमणध्वनी द्वारा दी थी।परंतु घटनास्थल पर पुलिस आई और आते ही
पुलिस ने दक्ष नागरिक को लकडी डंडा से मारने लगी। पुलिस यही नहीं रूकी बल्कि दक्ष नागरिक के साथ आने वाले अन्य दो से तीन युवकों की भी पिटाई कर दी। इस मारपीट में दक्ष नागरिक का बांएं हाथ का बोट फ्रॅक्चर हो गया है और मारपीट का वीडीओ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।इस बाबत भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुभाष कोकाटे से भ्रमणध्वनी पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि दक्ष नागरिकों की पुलिस ने पिटाई नहीं की यह बताते हुए दक्ष नागरिक के आरोप को नकार दिया। उलटे उन युवकों को पुलिस से विवाद होने के प्रकरण में उनके विरुद्ध एनसी का मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुलिस कर रही है और पुलिस ने उक्त घटनाबाबत अधिक जानकारी देने से इन्कार दिया है। 
उक्त संदर्भ में भिवंडी शहर पुलिस की दबंगगिरी की वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गंभीरता से लेते हुए दोषी पुलिसकर्मियों पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करें अन्यथा श्रमजीवी संघटना उक्त दोषियों के विरुद्ध भिवंडी पुलिस उपायुक्त कार्यालय पर मोर्चा निकालकर निषेध किया जाएगा। उक्त प्रकार की मांग श्रमजीवी संघटना के प्रदेश महासचिव बालाराम भोईर ने पुलिस प्रशासन से की है।
रिपोर्टर