लडकी को विवाह का झांसा देकर बलात्कार ।युवक फरार।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 03, 2019
- 431 views
भिवंडी।गायत्रीनगर क्षेत्र स्थित पडोस में रहने वाली युवती के साथ प्रेमसंबंध निर्माण कर उसे विवाह का लालच दिखाकर एक युवक ने उसके साथ उसके घर में व लॉजपर लेजाकर अत्याचार करने की घटना प्रकाश में आई है ।अनेकोबार शारीरिक संबंध स्थापित करने के कारण युवती दो बार गर्भवती हो गई थी परंतु युवक ने उसकी मां की सहायता से उसको गर्भपात की औषधि देकर युवती का गर्भपात कराया है। उसके बाद विवाह करने से इनकार कर दिया और अपनी मां को साथ लेकर अपने मूल गांव उत्तर प्रदेश स्थित फरार हो गया है।जिसकारण युवती को अपने साथ धोखा हुआ है इसे ध्यान में रखते हुए उसने बलात्कारी फैजल अंसारी (२२) व उसकी मां रुबीना अंसारी (४०) इन दोनों के विरुद्ध शांतीनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है।


रिपोर्टर