
उत्तर भारतीय वोट भाजपा का पुश्तैनी वोट बैंक नहीं ।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 03, 2019
- 486 views
छुटभैया नेताऔ द्वारा उत्तर भारतीय समाज के अस्मिता का किया जा रहा है ।
भिवंडी । सवाददाता । भिवंडी लोक सभा २३ में लाखों उत्तर भारतीय समाज के लोग रहते हैं। इस लोक सभा में ६ विधान सभा होने के साथ दो महानगर पालिका व काई ग्राम पंचायत का क्षेत्र भी आता है। चुनाव के समय उत्तर भारतीय समाज अहम भूमिका निभाते हुए मतदान करते हैं। मगर कुछ छुटभैया नेताओं व पक्षपात पत्रकारों द्वारा उत्तर ''भारतीय समाज भाजपा से नाराज'' ऐसी अनेक खबरों का तुल दिया जा रहा है। जिसके कारण उत्तर भारतीय समाज इन छुटभैया नेताओं व पक्षपाती पत्रकारों पर नाराजगी व्यक्त की हैं। इस लोक सभा क्षेत्र में लोक सभा, विधान सभा,नगर पालिका, पंचायत समिति, जिला परिषद,व ग्राम पंचायत के प्रधान व सदस्यों के लिए उत्तर प्रदेश, विहार, मध्य प्रदेश व अन्य हिन्दी भाषीय क्षेत्र के ब्राह्मण, ठाकुर ,यादव, कुर्मी ,वैश्य, दलित ,निषाद,आदि जातियाँ के लाखो की सख्या में मतदान करते रहे हैं। परन्तु इनको भाजपा का वोट बैक कहकर अपमानित किया जा रहा है। गौरतलब हो कि भिवंडी लोक सभा क्षेत्र में शिवसेना, कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, समाजवादी, बसपा,जैसी अन्य पाटियों में हजारों कार्यकर्ता व पदाधिकारी उत्तर प्रदेश व विहार के लोग है। किन्तु कुछ पक्षपाती पत्रकरों व छुटभैया नेताओं द्वारा भाजपा प्रायोजित उत्तर भारतीय समाज ना कहकर सारे उत्तर भारतीय समाज मतदाता भाजपा से नाराज कहकर उत्तर भारतीय समाज के मतदाताऔ के अस्मिता के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
कांग्रेस पार्टी के उत्तर भारतीय मोर्चा भिवंडी शहर अध्यक्ष नारायण तिवारी से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि कुछ भाजपा प्रायोजित व भाजपा समर्थक उत्तर भारतीय समाज ने भाजपा से नाराज है यह कहना पुरी तरह गलत है। जिसकों भाजपा में सम्मान ना मिलता है वह अन्य पाटियों में जा सकता है। वही पर उत्तर भारतीय समाज बिकाऊ नहीं हैं। किन्तु कुछ उत्तर भारतीय नेताओं द्वारा अपने फायदे के लिए सम्मान ना मिलना या कुछ और ना मिलना बताकर पुरे उत्तर भारतीय समाज का अपमान किया जा रहा हैं। उत्तर भारतीय समाज के दो चार लोग भाजपा के एजेंट है। जो ऐसा गृहीत कार्य कर रहे हैं। समाज में जागरुकता आ गयी है जल्द ही ऐसे नेताओं को समाज के लोगों द्वारा सबक सिखाया जाएगा। अब समय बदल गया है कि उत्तर भारतीय समाज को लालच देकर उनका वोट खरीदा जा सकें। वही पर उन्होंने भाजपा उत्तर भारतीय नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पिता तुल्य मानते है इसलिए हमें समाज के साथ अन्य मंचौ पर सम्मान मिलता हैं। मगर चौकदार को पिता मानने वाले लोगों को कितना सम्मान मिलेगा ?
भिवंडी सपा महिला अध्यक्ष सुग्गी देवी यादव ने कहा हैं सारे उत्तर भारतीय समाज का नाम लेना अपमान करना है। हम समाजवादी विचारधारा के लोग है । हमें हमारे समाज व पाटी दोनों में सम्मान मिलता हैं। समाज के हर काम में मैं बढ़चढ़ कर भाग लेती है। किन्तु यह कहना कि सारे उत्तर भारतीय समाज भाजपा से नाराज है यह कहना गलत है जो भाजपा समर्थक है उनको भाजपा में सम्मान नहीं मिलता है। वो सारे उत्तर भारतीय समाज का नाम ना लें । उत्तर भारतीय समाज भाजपा का पुश्तैनी वोट बैक नहीं है। देश आजाद है हर नागरिक अपने पंसद के उम्मीदवार व पाटी को मतदान कर सकता है।
मुरारी तिपाठी ने कहा कि भिवंडी शहर में उत्तर भारतीय समाज का कोई नेता या संयोजक नहीं है ।समाज पुरी तरह बिखरा हुआ है।
रिपोर्टर