मऊआइमा में डकैती के दौरान युवक की हत्या मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी

मऊ ।। आइमा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सेवानिवृत्त वार्ड बॉय इन्द्रराज पाल अस्पताल परिसर से चंद्र कदम पर आवास बना कर परिजनों संग रहता है।बीती रात वह शहर स्थित एक रिश्तेदार के बर्थ-डे पार्टी में शरीक होने गया था।घर में बेटा सतेंद्र पाल उर्फ सोनू व महिलाएं थी।आधी रात के बाद अज्ञात डकैतों ने घर मे धावा बोलकर लाखों की लूट के बाद विरोध करने पर सतेंद्र पाल (25 वर्ष) की धारदार हथियार से काट कर हत्या कर बदमाश फरार हो गये।मृतक मऊआइमा स्वास्थ केंद्र पर ऑप्टोमेट्रिक के पद पर तैनात था।घटना के बाद आसपास सनसनी फैल गयी।पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुटी ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट