किसानों के हितो की अनदेखी बर्दास्त नही -अनिल मौर्य

प्रयागराज ।। कोरांव क्षेत्र में किसानों द्वारा धान क्रय केंद्रों पर बेचे गए धान का अभी तक भुगतान न होने व गेहू खरीद केंद्रो की संख्या बढाने की लगातार मांग करते हुये भरतीय किसान युनियन भानू के मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार मौर्य ने कहा कि यदि किसानों के हितों की अनदेखी जिम्मेदारों द्वारा की गई तो बर्दास्त नही की जायेगा श्री मौर्य ने बताया कि दो से तीन महीने पहले अपनी उपज बेच चुके सैकड़ो किसान बकाया भुगतान के लिये धान क्रय केंद्र व बैंको का चक्कर काट रहे हैं जिससे किसानो मे मायुसी है जबकि सरकार किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करना व किसानों को  विचौलियो से बचाने के लिए बड़े बड़े दावे कर रही है मंडल अध्यक्ष ने किसानों को लाचार कमजोर बताया वही जिम्मेदारो की उदासीनता पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कोरांव तहसील क्षेत्र में पथरा सिरीहीर,हनोखर आदि स्थानों पर गेहू खरीदी केंद्रो संख्या बढाने की मांग की साथ ही सरकार से चना की ऊपज को भी खरीदी केंद्रो के माध्यम से खरीदने का प्रस्ताव रखा उन्होँने ने बताया कि क्षेत्र का किसान चना की उपज को विचौलियो के हाथो बेचने को मजबुर है वही आवारा पशुओं की समस्या पर भी अधिकारियो को चेताया उक्त बाते उन्होनें एक प्रेस वार्ता मे कही मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष ललन सिंह पटेल जिला अध्यक्ष रणजीत कुशवाहा संघटन मन्त्री बेला देवी आदि लोग मौजुद रहे ।


ज्ञानेश्वर तिवारी (एडवोकेट)

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट