खुले में स्नान करने के विरोध में महिलाओं ने विरोध करते हुए मनपा आयुक्त को दिया ज्ञापन

भिवंडी ।। शहर पुलिस स्टेशन अंतर्गत कमला होटल के पीछे रफीक नगर में खुले में स्नान करने वाले अवैध भंगार व्यवसाइयों की खैर नही है।उक्त इलाके की दर्जनों महिलाओं ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन देकर सड़क पर निर्वस्त्र होकर नहाने वालो के विरुद्ध कार्रवाई की मांग भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक से की है।जिसे गंभीरता से लेकर पुलिस ने सड़क पर नहाने वालो की धरपकड़ शुरू कर दिया है जिससे भंगार व्यवसाइयों में हड़कंप मचा हुआ है। 
भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुभाष कोकाटे व मनपा के अतिरिक्त आयुक्त अशोक रणखांब को कमला होटल के पीछे रफीक नगर क्षेत्र में रहने वाली दर्जनों महिलाओं ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन देकर बताया है कि उक्त क्षेत्र में नियम कानून को ताक पर रखकर वेस्टेज यार्न,नल्ली व पुट्ठे सहित भंगार का धंधा करने वाले कई दर्जन व्यवसाई है।जो छोटा सा गोदाम ले रखे हैं और सारा सामान सड़क पर हमेशा रखते हैं ।इनके पास भंगार का धंधा करने का कोई लाइसेंस भी नहीं है। जीएसटी का भी कोई कानून इन पर लागू नही होता है।सड़क जाम होने के कारण यदि क्षेत्र में आग लग जाए तो इन भंगार वालों के कारण पूरा क्षेत्र जलकर खाक हो जाएगा।इतना ही नही महिलाओं ने ज्ञापन में बताया है कि इन भंगार वालों के गोदाम में कई कई मजदूर काम करते है।जो गोदाम मालिको की मनमानी व गुंडागर्दी के कारण सड़क पर बैठ कर सुबह शाम काफी देर तक नहाते है।जिनका साबुनयुक्त पानी सड़क पर चलने वाले राहगीरों पर पड़ता है।साथ ही सड़क पर गंदा पानी ही पानी हो जाता है तथा उक्त लोग सड़क से आने जाने वाली महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी भी करते है।जिसके कारण महिलाओं को शर्मशार होना पड़ता है।यदि कोई रहिवासी इनके इस कृत्य का विरोध करता है तो उनके साथ यह लोग मारपीट व गाली-गलौज भी करते है।इनके कारण  प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान की खिल्ली उडाई जा रही है।जिसके कारण इस क्षेत्र में हमेशा आपसी झगड़े का माहौल बना रहता है।महिलाओं की शिकायत को गंभीरता से लेकर पुलिस ने गंभीरता से लिया है।भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुभाष कोकाटे ने बताया कि महिलाओं की शिकायत के बाद उक्त क्षेत्र में पुलिस गस्त बढ़ा दी गई है।उन्होंने बताया कि कई लोग खुले में नहाते पकड़े गए लेकिन उन्हें समझाकर छोड़ दिया गया।यदि इसके बाद भी उक्त लोग खुले में नहाते पकड़े गए तो नहाने वाले के साथ उसके मालिक पर भी कार्रवाई की जाएगी।पुलिस के इस रवैये से अवैध भंगार व्यवसाइयों में हड़कंप मच गया है।जो पुलिस पर दबाव बनाने इधर उधर की भाग दौड़ शुरू कर दिया है।उक्त प्रकार की कार्रवाई से स्थानीय महिलाओं ने राहत की सांस ली है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट