शिवसेना नगरसेवक पर जानलेवा हमला

उल्हासनगर । उल्हासनगर महापालिका के शिवसेना नगरसेवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर हमलावर फरार हो गए जख्मी नगरसेवक का उपचार एक निजी अस्पताल में  चल रहा है ।

         मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात में शिवसेना नगरसेवक विकास पाटील ये अंबरनाथ तालुका के जिआयपी बांध के परिसर से अपनी गाड़ी से घर की तरफ आ रहे थे तभी कुछ लोगो ने आकर विकास की गाड़ी को गाडी रुकाया और उनलोगों ने गाडी पर पत्थर व धारदार हथियार से हमला बोल दिया इस हमले में विकाश पाटिल को गंभीर चोटें आई है बता दे कि यह हमला पुरानी रंजिस के चलते किया गया ऐसी जानकारी मिल रही है, इस मामले में शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया है और हमला करने वाले में गणेश पाटिल को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच में पुलिस जुटी हुई है.मामले की पूरी जांच होने के बाद ही पूरे मामले का सच आने की उम्मीद है हमला पुरानी रंजिस की वजह से हुआ या कोई और कारण था !

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट