हाउसिंग सोसाइटी के सेक्रटरी नें की वाचमैन की गला दबा कर हत्या

उल्हासनगर: एक हाउसिंग सोसाइटी के चेयरमैन ने वाचमैन की हत्या केवल इस लिए कर दी कि साफ सफाई में थोड़ा विलंब हो गया।

उल्हासनगर के मेनका पैलेस इमारत में मृतक विकास सोनार व उसका परिवार वाचमैन व साफसफाई का काम करता था, साफ सफाई में विलंब होने से नाराज सोसायटी के सेक्रेटरी विक्की ने पहले तो लात घूंसों से विकास की जमकर पिटाई की फिर गला दबा कर उसकी हत्या कर दी।

उल्हासनगर 2 के खेमानी परिसर स्थित मेनका पैलेस इमारत में विकास सोनार व उसका परिवार रहकर साफ सफाई, वाचमैन व गार्डन की देखभाल करता था। सोमवार को विकास की तबियत खराब होने के कारण वह समय पर साफ सफाई नही कर सका इसी समय विक्की वहां आया और उसने साफ सफाई ना होने पर उसे नौकरी छोड़ कर परिवार समेत इमारत से निकल जाने को कहा जिस पर विकास ने बारिश का सीजन होने की बात कही की अभी कहीं दूसरा काम नही मिल सकता इस पर विक्की आग बबूला हो गया और मारने पीटने के बाद उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी और उसकी पत्नी को भद्दी भद्दी गालियां देते भाग गया। पुलिस ने अपराधी विक्की के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट