सरयूपारीण ब्राम्हण समाज का 15 वॉ वर-वधू परिचय सम्मेलन सफलता पूर्वक सम्पन्न*

मुंबई : ब्राम्हण समाज के लोगो के हित व जनकल्याण के लिए सदैव अग्रसर रहने वाली सामाजिक संस्था "सरयूपारीण ब्राम्हण मंच फाउंडेशन" द्वारा 15वॉ वर-वधू परिचय सम्मेलन का भव्य आयोजन रविवार 12 मई 2019 को के.सी.गांधी स्कूल ऑडिटोरियम, जोकर सिनेमा के पास, बैलबजार, कल्याण पश्चिम, में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। "सरयूपारीण ब्राम्हण मंच फाउंडेशन" के मुख्य संयोजक डॉ. विजय नारायण पंडित जी ने कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य ब्राम्हण समाज के वैवाहिक समस्याओं पे पूर्ण विराम लगाना है। आपको बता दे कि संस्था विवाह इच्छुक वर-वधू सम्मेलन के अलावा सरयूपारीण समाचार व संस्था की वेबसाइके माध्यम से अब तक हजारों शादियां सम्पन्न हो चुकी है। संस्था के संयोजक अमित तिवारी एवम दर्शन तिवारी ने आये हुए सभी अतिथियों का सम्मान किया। इस अवसर पे प्रमुख रूप अमरजीत मिश्रा, बृजमोहन पांडेय, देवेंद्र तिवारी , डॉ हृदयनारायण मिश्रा, चंद्रशेखर शुक्ला, विजय.एस तिवारी, डॉ बद्रीनारायण तिवारी, बृजेश रमेशचंद्र पांडे, राजेश (मुन्ना) तिवारी, श्यामराज मिश्रा, लालचंद तिवारी, महेंद्र पाठक, महेंद्र चौबे, संजय मिश्रा, शैलेश तिवारी, नूतन आलोक पांडे, सीमा तिवारी, कविता पांडे, राजेश तिवारी आदि मान्यवर उपस्तिथ रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट