
भिवंडी में स्वाइन फ्लू के कारण दहशत ।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 17, 2019
- 596 views
एक की मौत , अन्य का इलाज शुरू ।
भिवंडी ।सवाददाता । भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका में स्वाइन फ्लू रोग से गस्त मरीज पाने जाने से मनपा प्रशासन तथा शहर में दहशत फैल गई है। वही पर मनपा आयुक्त मनोहर हिरे ने आरोग्य विभाग तथा मनपा के वरिष्ठ पदाधिकारियो की तत्काल मीटिंग बुलाकर इस आपदा से निपटने की तैयारियों में जुट गये हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो को आदेश देते हुए कहा कनेरी समदनगर क्षेत्र में स्वाइन फ्लू के संक्रमण के संदिग्ध मामलों के खिलाफ तत्काल कारवाई करें। इस अवसर पर उपायुक्त
दीपक कुरुलेकर, चिकित्सा विभाग के डिप्टी कमिश्नर पंढरीनाथ वाखड़े, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बुशरा, जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसूले और अन्य चिकित्सा अधिकारी भी उपस्थित थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मनपा आयुक्त मनोहर हीरे ने कहा कि स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीज शहर में पाए गए हैं जिसके इलाज के लिए मुंबई में भर्ती कराया गया है। एहतियात के तौर पर मनपा प्रशासन ने कनेरी समदनगर के इमारतों में सर्वे का काम शुरू कर दिया है। नागरिकों में आवश्यकतानुसार ड्रग्स, टीकाकरण और मास्क आवंटित किए जा रहे हैं। तथा जनता से अपील के साथ मस्जिदों में इसका सार्वजनिक ऐलान भी किया जा रहा है। कि यदि संदिग्ध स्वाइन फ्लू मरीज पाया जाता है । तो प्राइवेट डाक्टर ,प्राइवेट अस्पताल तुरंत इसकी जानकारी मनपा के स्वास्थ्य केंद्रों या स्वं इंदिरा गांधी अस्पताल को दें। स्वं इंदिरा गांधी अस्पताल में स्वाइन फ्लू मरीजों के लिए एक स्पेशल वार्ड बनाया गया है।
जिन क्षेत्रों में संदिग्ध मरीज पाए गए हैं उन क्षेत्रों में जन जागरूकता अभियान शुरू कर दी गई है। नागरिकों को घबराने का कोई जरुरत नहीं है । लेकिन नागरिकों को किसी भी अफवाह पर विश्वास नहीं करना चाहिए जब तक कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा आधिकारिक चिकित्सा जानकारी प्रदान नहीं की जाती है।
गौरतलब हो कि भिवंडी शहर में गर्त सप्ताह कामतघर क्षेत्र में मुकेश दादा चौधरी (३४) की स्वाइन फ्लू के कारण मौत हो गई थी वही पर समद नगर कनेरी निवासी वकार पप्पु शेख व उनके चार बच्चे तथा पत्नी सहित इस बिमारी से गस्त है। वकार पप्पु शेख को सैफी अस्पताल मुंबई में भर्ती कराया गया है। तथा बच्चों को ठाणे के सिविल व पत्नी को मुंब्रा स्थित प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है।
रिपोर्टर