बिल्डरों द्वारा महिला के साथ धोखाधड़ी

कल्याण - सस्ते दर पर मकान दिलाने का झांसा देकर एक महिला को दो भवन निर्माताओं द्वारा लाखों रुपए का चपत लगाए जाने का मामला प्रकाश में आया है पीड़ित महिला ने दोनों के खिलाफ महात्मा फुले पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दिया है ।

   जानकारी के अनुसार कल्याण पश्चिम के मुरबाड रोड पर साईं स्वराज बिल्डर और डेवलपर्स नामक एक कार्यालय स्थित है इसी कार्यालय से भवन निर्माता धनराज जावले व प्रेमचंद पांडे अपना व्यवसाय चलाते हैं इन्होंने टिटवाला के मस्कल परिसर में एक चाली में घर बना कर बेचने की बात मांडा टिटवाला के वासुंदरी रोड परिसर में रहने वाली महिला दुर्गा कामाठी को बताई दुर्गा ने 2013 में उक्त परिसर में एक घर बुक करा लिया जिसके लिए उसने दोनों भवन निर्माताओं को डेढ़ लाख रुपए दे दिए 3 वर्ष बीतने के बाद भी कामाठी को उसका घर नहीं मिला तो उसने अपने पैसे इन से वापस मांगने शुरू कर दिए इन दोनों ने उसे ₹50000 लौटा तो दिए परंतु बकाया ₹100000 देने के लिए टाल मटोल करने लगे काफी समय बीतने के बाद भी जब महिला को अपने पैसे वापस नहीं मिले तो उसने महात्मा पुलिस स्टेशन में धनराज और प्रेमचंद के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दिया जिसके आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट