
कन्नौज के पूर्व ब्लाक प्रमुख पर धमकी देने की रिपोर्ट
- Hindi Samaachar
- May 30, 2019
- 419 views
छिबरामऊ(कन्नौज) ।। विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के बहादुरपुर निगोह (छज्जापुर) निवासी समाजवादी युवजन सभा (सयुस) के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव ने कन्नौज सदर के पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव के खिलाफ कोतवाली में जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया है। प्रमोद का दावा है कि धमकी देने का आडियो भी उनके पास है। इसमें दूसरी आवाज पूर्व ब्लाक प्रमुख की है।
प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि 27 मई को सपा कार्यालय लखनऊ से लौटकर घर आने पर शाम करीब सात बजे उन्हें मोबाइल पर पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह ने फोन कर गालियां दीं। गोली मार देने की भी धमकी दी। इससे वह और उनके परिजन भयभीत हैं। उन्होंने कॉल रिकॉर्डिंग को सेव कर लिया। तहरीर के साथ पेन ड्राइव में आडियो रिकार्डिंग भी कोतवाली पुलिस को सौंपी है। वहीं पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने बताया कि वह स्वाभिमान बेचकर राजनीति नहीं करते हैं। जो गाली देगा, उसे मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। जो लोग बूथ तक नहीं जिता सके, अब वह झूठे आरोप लगाकर राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने धमकी किसी को नहीं दी है, आरोप गलत हैं। कोतवाली प्रभारी बलराम मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोप सही मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सयुस के पूर्व जिलाध्यक्ष ने लगाया धमकी देने का आरोप
रिपोर्टर