हर दिन जाम से जनता परेशान, प्रशासन मौन
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- May 30, 2019
- 506 views
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। जनपद के मुंगरा बादशाहपुर बाजार में प्रतिदिन जाम लगता है जिस से शाहगंज, जौनपुर, गोरखपुर,गाजीपुर, प्रयागराज आदि स्थानों जाने वाले यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना है । इस पर प्रशासन की कोई निगाह नहीं है । इस मार्ग में रेलवे फाटक बन्द होने पर व्यस्ततम रूट होने की वजह से गाड़ियों की लंबी लंबी लाइनें लग जाती है । इसका कोई विकल्प अभी तक प्रशासन द्वारा तैयार नहीं किया गया है जिसकी वजह से सुबह के 9:00 बजे से रात्रि 9-10 बजे तक बराबर जाम चलता रहता है ।इससे इमरजेंसी में आने जाने वाले यात्रियों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है ।
काफी लोग तो इस रूट से आने से ही कतराते हैं कि कहीं उनका समय से होने वाला काम विलंब ना हो जाए । इस रूट से आने के बजाय और दूर से घूम कर आने जाने में लोग खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं। इस जाम के चलते 1किमी का सफर 2 घंटे में पूरा होता है। स्थानीय दुकानदार भी इस वजह से परेशान होते हैं।
जनप्रतिनिधियों का ऐसे गम्भीर मसले के प्रति निष्क्रियता बहुत ही आश्चर्यजनक है। इस जाम की चर्चा पूरे जनपद में होती है। आलम तो यह है कि अगर जरूरत पड़ने पर इस मार्ग पर जाने के लिये कोई वाहन किराए पर लिया जाता है तो वह जाने से कतराता है या बदले अधिक किराए की माँग करता है। जहाँ इस देश में 8लेन की सड़कें बन रही हैं वहाँ इस व्यस्त रूट के प्रति सरकार की लापरवाही चिंताजनक है।
रिपोर्टर