भिवंडी में तीन शूटर गिरफ्तार,

भिवंडी में तीन शूटर गिरफ्तार, एक पिस्तौल सहित देशी कट्टा‌ व 12 ज़िंदा कारतूस बरामद

भिवंडी। संवाददाता ।  भिवंडी क्राइम ब्रांच की पुलिस ने जाल बिछाकर तीन शूटरों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक पिस्तौल, एक देशी कट्टा और 12 जीवित कारतूस बरामद करते हुए उन्हें भिवंडी न्यायालय में पेश किया। जहां से न्यायालय ने उन्हें 6 जून तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है। गिरफ्तार तीनों आरोपियों में एक भिवंडी, एक दिवा तथा नालासोपारा का बताया जाता है।  
    प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ भिवंडी क्राइम ब्रांच पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि चाविंद्रा गांव के पीछे गायत्रीनगर में तीन शूटर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए आने वाले हैं। इस  खबर के मिलते ही क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक व्यंकटेश आंधले के निर्देश पर सहायक पुलिस निरीक्षक धनंजय पोरे और अविनाश पाटील सहित पुलिस दल के साथ गायत्रीनगर रोड पर जाल बिछाकर बैठ गए। उसी समय होंडा जियो स्कूटर पर तीन अज्ञात व्यक्ति आए और जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तब तीनों भागने का प्रयास करने लगे। लेकिन पुलिस ने दौड़ाकर दिवा पूर्व निवासी बाबूराम बबन मोहिते, भिवंडी के न्यू आज़ादनगर निवासी मुश्ताक अली सैयद और नालासोपारा बबलू कैलाश जयसवाल को पकड़कर जब तीनों की तलाशी ली तो उनके पास से एक पिस्तौल और एक देशी कट्टा सहित 12 जीवित कारतूस कुल मिलाकर 83 हजार 4 सौ रूपए का माल बरामद हुआ। मामले की आगे की जांच ग्रामीण पुलिस स्टेशन के पुलिस उप निरीक्षक मोतीराम पवार कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट