सड़क हादसे में वृद्ध की मौत।

जौनपुर। जिले में अलग अलग हुए सड़क हादसों में बाइक की चपेट में आने से साइकिल सवार वृद्ध की मौत हो गई जबकि सात लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 


 रीठी गांव निवासी घुरहू गौड़ (65) गुरुवार की सुबह साइकिल से रीठी बाजार की ओर जा रहे थे। वे श्री राम इंटर कालेज के निकट सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार की चपेट में आ गए। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शुक्रवार को सुबह मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उपनिरीक्षक रामशंकर पांडेय ने बताया कि मृत वृद्ध के परिजनों की तहरीर पर बाइक चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


 खुटहन थाना क्षेत्र के शहाबुद्दीन पुर गांव निवासी राजकुमार (21) पुत्र रामचंद्र बाइक से शाहगंज आ रहे थे। मडवां मोहिउद्दीनपुर गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गम्भीर रुप से घायल हो गए। सरपतहां थाना क्षेत्र के खानपुर चौरवां गांव निवासी भग्गी देवी (45) पत्नी फागूराम गांव के समीप सड़क पार करते समय बोलेरो की चपेट में आने से गंभीर रुप से घायल हो गयी। घायलों को उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। 
मछलीशहर के कटाहित खास गांव निवासी देवेंद्र (26) पुत्र जैतू राम गांव के पास ही बाइक से गिरकर घायल हो गए। खाखोपुर गांव में गुरुवार की रात पवारा थाना क्षेत्र के बनकट गांव निवासी राजेश (35) पुत्र मालिकराम तेज रफ्तार से बाइक से जा रहे थे।अनियंत्रित होकर गिर पड़े । उन्हें गम्भीर चोट आई है। चुंगी चौराहे पर ट्रेलर एवँ ट्रक की आमने सामने भिड़ंत हो गई।घटना में ट्रेलर सवार रवि (22)पुत्र लालधारी निवासी सराय खुर्द थाना फूलपुर जिला आजमगढ़ एवँ कमलेश (30)पुत्र गणपति निवासी टेकारी सरैया अखण्ड नगर जिला सुल्तानपुर घायल हो गए। घटना में ट्रक सवार जयदीप (26) पुत्र बैजनाथ को भी हल्की चोट आई है। सभी घायलों को सीएचसी मछलीशहर मेंभर्ती कराया गया है। रवि की हालत गंभीर देखते हुए डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट