अजगर निकाला , लोग भयभीत

कल्याण : हाजी मलंग रोड़ पर स्थित बोनवली गांव में अजगर निकलने पर पूरे गाँव मे हड़कंप मच गया। बारिश के मौसम में जगह जगह पानी भर जाने तथा भोजन की तलाश में विभिन्न प्रजाति के सर्प मानव बस्तियों का रुख कर रहे हैं इसी तरह बड़ा सर्प दिखने पर पूरा गांव एकत्रित हो गया। सर्प को देखने से बच्चों व महिलाओं में भय व्याप्त रहा।

बोनवली गांव में सुबह के समय एक बड़ा सांप दिखने पर पूरे गांव में चर्चा फैल गयी और लोग एकत्र हो गए। कुछ गांव के लोगों ने सर्प मित्र अविनाश लोंढे व समाधान सालवी को इसकी सूचना दी और दोनों ने मौके पर पहुँच कर 7 फुट लंबे अजगर को पकड़ा तथा उसे अन्यत्र छोड़ने के लिए वरिष्ठ सर्पमित्र दत्ता बोंबे की सहायता ली। दत्ता बोंबे ने कल्याण वन विभाग क्षेत्र अधिकारी कल्पना वाघेरे से संपर्क किया जिनके नेतृत्व में वन रक्षक मुरलीधर जागकर, वैभव वाळिम्बे व सर्प मित्र सुहास पवार ने अजगर को जंगल मे जाकर छोड़ दिया जिससे गांववालों ने राहत की सांस ली।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट