
बाइक सवार को बचाने में पलटी कार, सभी सुरक्षित
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Jun 19, 2019
- 719 views
धम्मौर,( जौनपुर )। जनपद जौनपुर के मल्हनी समोधपुर मार्ग पर धम्मौर बाजार से पूरब वंदनपुर गांव के पास जौनपुर से पट्टीनरेंद्रपुर की तरह आ रही कार, एक बाइक सवार को बचाने में 12 फुट नीचे खड्ड में जा गिरी । संयोग अच्छा रहा कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई ।
पट्टी नरेंद्रपुर बाजार निवासी लालचंद सोनी उम्र 45 वर्ष अपने बेटे शिवम सोनी 23 वर्ष के साथ अपनी सैंट्रो कार UP 62 BD 2295 से जौनपुर से घर की तरफ आ रहे थे। बंदनपुर गांव के पास जौनपुर की तरफ से आ रही एक होंडा साइन मोटरसाइकिल उनको बाएं तरफ से ओवरटेक कर अचानक सामने आ गई। लालचंद सोनी के अनुसार बाइक सवार युवक नशे में धुत दिखाई दे रहे थे। बाइक सवार युवक कार के आगे आने के बाद पुनः बाई तरफ जाकर एक आम के पेड़ से टकरा गए किंतु उनके सामने आने की वजह से, उनको बचाने के लिए लालचंद सोनी ने अपनी कार को दाहिने मोड़ दिया और कार अचानक कंट्रोल ना हो पाने के कारण दाहिनी तरफ खड्डे में जा गिरी। बाइक सवार लोगों ने उसके बाद वाद विवाद करना शुरू किया किन्तु मौके पर ग्रामीणों को इकट्ठा होते देख बाइक सवार पुनः बाइक लेकर जौनपुर की तरफ भाग गए । कुछ लोगों का कहना था कि वह बाइक सवार कार लुटेरे गिरोह के थे किन्तु अपने कार्य में सफल न हो पाने की वजह से वह पुनः जौनपुर की तरफ भाग गए । लोगों ने बताया कि उस बाइक में नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी।
रिपोर्टर