खुटहन चौक से खुटहन ब्लाक तक लगा लम्बा जाम।प्रशासन लापरवाह।
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Jun 19, 2019
- 656 views
खुटहन,( जौनपुर)।
जौनपुर जनपद के मल्हनी समोधपुर मार्ग पर खुटहन बाजार में रोज सुबह और शाम को गाड़ियों की लंबी लंबी कतारों से जाम लग जाता है । जाम लगने की मुख्य वजह है सड़क के किनारे सब्जी बेचने वालों , ठेले वालों का अवैध अतिक्रमण तथा बाइक खड़ी करने वाले लोगों की मनमानी है।
आए दिन समाचार में यह घटना प्रकाशित होती रहती है किंतु चौराहे से मात्र सौ मीटर मीटर दूर स्थित थाना खुटहन के कर्मचारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगता । वह लोग ऐसे मस्त बने रहते हैं जैसे सब कुछ बिल्कुल ठीक चल रहा हूं। जनता की रोज-रोज की इस समस्या से प्रशासन का कोई लेना देना नहीं है किसी अनहोनी के होने के बाद प्रशासन अक्सर जितनी सतर्कता बढ़ता है यदि पहले से ही थोड़ी सी सतर्कता प्रशासन द्वारा दिखाई जाए तो संभवतः बहुत सी घटनाओं को होने से रोका जा सकता है।
रिपोर्टर