बेकाबू रोडवेज बस ने छात्रा को रौंदा, मौके पर ही तड़प-तड़पकर तोड़ा दम, गांव में पसरा मातम
- Hindi Samaachar
- Jun 22, 2019
- 436 views
कन्नौज ।। यूपी के कन्नौज जिले में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां कूड़ा फेंकने गई युवती को रोडवेज बस ने रौंद दिया। मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। यह घटना सौरिख थानाक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नगला सहोरा की है। रूपम (20) पुत्री विजय सिंह कूड़ा डालने के लिए जा रही थी। तभी अनियंत्रित मैनपुरी डिपो की बस ने उसे रौंद दिया। रोडवेज बस सौरिख से वाया कुसमरा होते हुए आगरा जा रही थी। रूपम बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। अपने घर में चार बहनों में सबसे छोटी थी। रूपम के दो भाई हैं। चौकी इंचार्ज शीलवंत सिंह ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्टर